विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी : गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. भारत के चहेते राष्ट्रपतियों में शुमार 84 साल के प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती थे.

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी : गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

Pranab Mukherjee Death: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (President Pranab Mukherjee) का निधन हो गया है. भारत के चहेते राष्ट्रपतियों में शुमार 84 साल के प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती थे. उनके निधन पर पीएम मोदी (PM Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम हस्तियों ने उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व राष्ट्रपति को PM मोदी की श्रद्धांजलि, बोले- पहले दिन से प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन पाकर धन्य हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है, वह एक स्टेट्समैन थे, जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर वर्ग की सेवा की है. प्रणब मुखर्जी ने देश को विकास पथ पर अग्रसर करने में एक अमिट छाप छोड़ी है.''

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक बहुत ही अनुभवी नेता थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की. प्रणब दा का प्रतिष्ठित करियर पूरे देश के लिए गर्व की बात है.''

प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख, कहा- उनका जाना एक युग की समाप्ति है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया, ''बहुत दुख के साथ, देश को हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश के साथ शामिल हुआ. शोक संतप्त परिवार और मित्रजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.''

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी ट्वीट करके पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से काफी व्यथित हूं. प्रणब दा के साथ मेरा काफी पुराना संबंध रहा. उनकी अध्यक्षता में अनेक संसदीय समितियों में साथ काम करने का मौका मिला. उनसे बहुत कुछ सीखा और हमेशा उनका स्नेह बना रहा. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। ॐ शांति''


बता दें कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के जाने पर पूरे देश में शोक की लहर है. नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. राष्ट्रपति को महामहिम कहे जाने की रीति से ऐतराज करने वाले प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे. उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने विदेश से लेकर रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री तक की भूमिका निभाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com