
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी (Recession) की चपेट में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने देश की ताकत को कमजोरी में बदल दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के नतीजों से कांग्रेस में फिर उभरे असंतोष के सुर, गांधी परिवार पर उठे सवाल..
रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में आर्थिक विकास दर नकारात्मक रही है. जीडीपी दर दूसरी तिमाही में -8.6% सिकुड़ गई है. राहुल गांधी नोटबंदी, लॉकडाउन और सरकार के अन्य आर्थिक फैसलों को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.
India has entered into recession for the first time in history.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2020
Mr Modi's actions have turned India's strength into its weakness. pic.twitter.com/Y10gzUCzMO
उन्होंने नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार के इस फैसले को गरीबों पर चोट करने वाला और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बताया था. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का निर्णय भी सही वक्त पर नहीं लिया गया. इस कारण बड़े पैमाने पर प्रवासियों का पलायन हुआ. साथ ही अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने श्रीराम कॉलेज की छात्रा की खुदकुशी को लेकर केंद्र पर हमला बोला, नोटबंदी और लॉकडाउन पर सवाल उठाए
गौरतलब है कि कोरोना काल में लॉकडाउन (Lock down)और आर्थिक गतिविधियां धीमी पड़ने का असर अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है. वर्ष 2020-21 के दौरान सुस्त चल रही देश की आर्थिक विकास दर (GDP Growth rate) 2020-21 के वित्तीय वर्ष में तगड़ा नुकसान झेला है. आशंका है कि विकास दर में सुस्ती का यह दौर लंबा चल सकता है. लगातार दूसरी तिमाही में वृद्धि दर नकारात्मक रहने के आसार हैं.
आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा में आधिकारिक आंकड़े जारी करने के पहले अपने बुलेटिन के जरिये यह अनुमान पेश किया है. अप्रैल-जून की पहली तिमाही में जीडीपी (GDP) में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में -23.9 फीसदी की गिरावट आई थी. रिजर्व बैंक का अनुमान है कि पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में विकास दर -9.5 फीसदी नीचे रह सकती है. केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे एक-दो साल में पटरी पर आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं