विज्ञापन
This Article is From May 09, 2021

महाराष्ट्र में एक माह में पहली बार कोरोना के 50 हजार से कम मामले मिले, 572 मरीजों की मौत

राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मरीज सामने आये. 5 अप्रैल को राज्य में 47,288 नए केस सामने आए थे.

महाराष्ट्र में एक माह में पहली बार कोरोना के 50 हजार से कम मामले मिले, 572 मरीजों की मौत
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

Maharashtra Corona Cases Today : महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा वक्त में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोरोना के एक दिन में 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हों. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले मिले. वहीं 572 कोरोना मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75,849 हो गई है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 48,401 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मरीज सामने आये. 5 अप्रैल को राज्य में 47,288 नए केस सामने आए थे.

महाराष्ट्र में दिन में कुल 60,226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इससे महाराष्ट्र में अभी तक स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 44,07,818 हो गई. 572 मौतों में से 310 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं. महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) अब 86.4 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में अब 6,15,783 एक्टिव मामले हैं.

महाराष्ट्र में 2,47,466 और नमूनों की जांच की गई. इससे राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 2,94,38,797 हो गई है. मुंबई में दिन के दौरान 2,395 नए मामले सामने आए, जबकि 68 और मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,630 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,781 हो गई.महाराष्ट्र में वर्तमान में 36,96,896 मरीज घर पर क्वारंटाइन में हैं जबकि 26,939 मरीज संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.

भारत में कोरोनावायरस के 71 फीसदी नए मामले दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. बाकी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 29 फीसदी नए मरीज मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,03,738 केस रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. इसमें शामिल अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक मेंऔर केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोरोना का कहर, सिर्फ मई महीने में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com