विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सांसदों को कड़ा संदेश, 'अपना काम करें, आप संसद चलाने के लिए हैं'

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सांसदों को कड़ा संदेश, 'अपना काम करें, आप संसद चलाने के लिए हैं'
राष्‍ट्रपति ने कहा कि संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार्य नहीं है
नई दिल्‍ली: संसद की कार्यवाही लगातार बाधित किए जाने और स्‍थगन को लेकर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी जताई है. उन्‍होंने कहा कि संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार्य नहीं है. गौरतलब है कि नोटबंदी मामले में सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा आने के कारण यह लगने लगा है कि मौजूदा संसद सत्र हंगामे भी भेंट चढ़ जाएगा.

रक्षा संपत्ति संगठन की एक बैठक में मुखर्जी ने कहा, ‘ईश्वर के लिए, अपना काम करें. आप संसद में कामकाज चलाने के लिए हैं.' उन्‍होंने कहा कि संसद को रोजाना बाधित करना किसी भी तरह से स्‍वीकार्य नहीं है. राष्‍ट्रपति ने यह बात चुनाव सुधार के मुद्दे पर विचार व्‍यक्‍त करते हुए कही.

इसके साथ ही लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की वकालत की. गौरतलब है कि नोटबंदी के मसले पर विपक्ष इस समय सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है और गतिरोध के चलते सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
रायबरेली में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश, ट्रैक पर मिट्टी का ढेर छोड़ फरार हुआ अज्ञात डंपर
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सांसदों को कड़ा संदेश, 'अपना काम करें, आप संसद चलाने के लिए हैं'
IAF Helicopter Crash: बिहार में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटते वक्त हुआ हादसा
Next Article
IAF Helicopter Crash: बिहार में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटते वक्त हुआ हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com