विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

उत्तर रेलवे : कोहरे के कारण 45 ट्रेनें रद्द, कई घंटे देरी से चल रही हैं 16 ट्रेनें

उत्तर रेलवे : कोहरे के कारण 45 ट्रेनें रद्द, कई घंटे देरी से चल रही हैं 16 ट्रेनें
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन बाधित होना जारी है। दिल्ली जाने वाली 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि 45 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस उन 45 ट्रेनों में शामिल हैं जो रद्द रहीं, जबकि कोहरे के कारण नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस के समय को उत्तर रेलवे ने फिर से निर्धारित किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, जिसे कोहरे के मौसम के दौरान 8 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक हर बुधवार और रविवार को रद्द किया गया था, अब अपने निर्धारित समय के मुताबिक चलेगी और पहले की घोषणा के मुताबिक इसे रद्द नहीं माना जाएगा।

कोहरे के कारण 16 ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं। पूर्वा एक्सप्रेस सात घंटे, गोमती एक्सप्रेस पांच घंटे, गरीब रथ चार घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहरा, ट्रेन रद्द, उत्तर रेलवे, Fog, Trains Cancelled, Northern Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com