विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2018

उत्तर भारत में घना कोहरा, देरी से चल रही है 59 ट्रेनें, 21 रद्द, 13 रेलगाड़ियों का समय बदला

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा व दृश्यता 800 मीटर रही.

उत्तर भारत में घना कोहरा, देरी से चल रही है 59 ट्रेनें, 21 रद्द, 13 रेलगाड़ियों का समय बदला
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा
देरी से चल रही है 59 ट्रेनें, 21 रद्द
13 रेलगाड़ियों का समय बदला
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा व दृश्यता 800 मीटर रही. यहां का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से 21 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं, जबकि 59 देरी से चल रही हैं और 13 के समय में फेरबदल किया गया है.

यह भी पढ़ें: जारी है कोहरे का सितम, देरी से चल रही हैं 19 रेलगाड़ियां, 14 ट्रेन रद्द

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिन में आसमान साफ रहेगा जबकि शाम को कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

VIDEO: कोहरे ने रोकी ट्रेन और विमानों की रफ्तार
वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: