कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण असम में गुरुवार की देर रात पहली मौत हुई. असम ने अपनी पहली COVID-19 मौत दर्ज की है. हैलाकांडी के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का गुरुवार रात निधन हुआ. वह काफी गंभीर अवस्था में थे, क्योंकि इस मामले में पता लगाने में देर हुई और उसने कई अन्य गंभीर समस्याएं भी आ गई. इस मामले में असम के राज्य स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी ही है.
उन्होंने लिखा, ''अत्यंत दुख के साथ मैं बताना चाहता हूं कि श्री फैजुल हक बारभयान (65) हैलाकांडी जिले में COVID-19 की समस्या के कारण SMCH अस्पताल में कुछ मिनट पहले ही निधन हो गया. शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना है.''
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार असम में अभी तक कुल 29 कोरोनावायरस के मामले आए, जिसमें गुरुवार की देर शाम एक की मौत हो गई. फिलहाल अभी तक राज्य में संक्रमित होने के बाद कोई भी रिकवर नहीं हो पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं