विज्ञापन
This Article is From May 30, 2018

मालवीय नगर आग हादसा: इन तस्वीरों में देखें कैसे एयरफोर्स के MI 17 हेलीकॉप्टर ने भीषण आग को बुझाया

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर गोदाम में मंगलवार की शाम से लगी भीषण आग पर अब लगभग क़ाबू पा लिया गया है.

मालवीय नगर आग हादसा: इन तस्वीरों में देखें कैसे एयरफोर्स के MI 17 हेलीकॉप्टर ने भीषण आग को बुझाया
आग पर ऐसा पाया गया काबू
नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर गोदाम में मंगलवार की शाम से लगी भीषण आग पर अब लगभग क़ाबू पा लिया गया है. हालांकि, इस आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया. एयरफ़ोर्स के Mi17 हेलीकॉप्टर ने पानी की बौछार कर आग को काबू में किया. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि मंगलवार शाम से मौक़े पर दमकल की 80 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत करती रही. मगर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मदद मांगी, जिसके बाद MI 17 की मदद से एयरफोर्स ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

Exclusive- मालवीय नगर में ट्रक का टैंक फटा और देखते-देखते पूरे गोदाम में लग गई आग

इस ऑपरेशन में 10 किलोमीटर दूर से पानी भरकर पानी और मिट्टी का छिड़काव किया गया, जिससे आग पर काबू पाई जा सके. इससे पहले एयरफोर्स ने आग बुझाने के लिए घटनास्थल का सर्वे किया. एहतियातन आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया. आग पहले गोदाम में खड़े एक ट्रक में लगी. बाद में इस आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया. गोदाम के पास वाली इमारत भी आग की चपेट में आ गई, लेकिन गनीमत है कि उस वक़्त इमारत ख़ाली थी.

हालांकि, बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने के लिए काफी पानी का खर्च हुआ है, जिसकी वजह से पानी के संकट का अनुमान लगाया गया है. बताया गया है कि आज और कल साउथ दिल्ली में पानी का संकट होगा. इसके लिए लोगों को पानी कम खर्च करने की सलाह दी गई है. 

इन तस्वीरों में देखें कैसे हेलीकॉप्टर ने इस आग को अपने काबू में किया...

1. हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की कोशिश.
 
malviyanagar fire

2. पानी का छिड़काव 
 
malviyanagar fire

3. नदी से पानी भरता हेलीकॉप्टर
 
malviyanagar fire

4. ऐसे भरा जा रहा है पानी
 
malviyanagar fire

5. पानी को बैग में भरा जा रहा है
 
malviyanagar fire

6. पानी भरकर आग पर छिड़काव किया गया.
 
malviyanagar fire

7. एयरफोर्स ने आग को कुछ घंटे में ही काबू कर लिया
 
malviyanagar fire


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com