
नई दिल्ली:
वित्तमंत्री अरुण जेटली को एम्स से छुट्टी मिल गई और वे वहां से सीधे कृष्ण मेनन मार्ग स्थित अपने नए आधिकारिक आवास गए।
रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले 61 वर्षीय जेटली को पिछले सप्ताह एम्स के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया था।
जेटली को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान श्वसन संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद एम्स ले जाया गया था। निजी अस्पताल में उन्हें सर्जरी के बाद चेकअप के लिए दोबारा भर्ती कराया गया था। उनकी 2 सितंबर को मधुमेह से संबंधित सर्जरी हुई थी।
जेटली अस्पताल से ही जरूरी आधिकारिक मामलों का निपटारा कर रहे थे और उनके अगले कुछ दिनों में कार्यालय जाने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं