नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब भी बलात्कार की घटना सामने आती हैं, देश का सिर शर्म से झुक जाता है।
मोदी ने देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने पहले संबोधन में कहा, जब कभी हम बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुनते हैं, हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता बेटियों पर बंधन डालते हैं, लेकिन उन्हें अपने बेटों से भी घर से बाहर निकलने पर पूछना चाहिए कि वे कहां जा रहे हैं।
मोदी ने कहा, क्योंकि किसी महिला के साथ बलात्कार करने वाला व्यक्ति किसी का बेटा होता है। एक माता-पिता होने के नाते क्या वे अपने बेटों से पूछते हैं कि उनका बेटा कहां जा रहा है? आप अपने बेटों पर वैसे ही बंधन क्यों नहीं लगाते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस 2014, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 68वां स्वतंत्रता दिवस, Independence Day 2014, Prime Minister Narendra Modi, 68th Independence Day, Narendra Modi, Red Fort