विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

ठेले पर सब्जी की तरह बिकने लगे हैं फतवे : मुख्तार अब्बास नकवी

ठेले पर सब्जी की तरह बिकने लगे हैं फतवे : मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी की फाइल फोटो
लखनऊ: केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कुछ लोग फतवों की इज्जत को मिटाने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि आजकल स्थिति यह है कि मुस्लिम फतवे ठेले पर सब्जी की तरह बिकने लगे हैं इसीलिए इनकी कोई अहमियत नहीं रह गई है।

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्तार अब्बास नकवी लखनऊ में संवाददाताओं से रूबरू थे।

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि मोदी सरकार देश के सवा सौ करोड़ लोगों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। जब सबका विकास होगा तो अल्पसंख्यकों का विकास अपने आप हो जाएगा। फिर भी केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखते हुए उनके लिए कई योजनाएं अलग से शुरू की हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके लिए उस्ताद योजना शुरू की है। इसके अलावा बुनकरों और दस्तकारों को बाजार उपलब्ध कराने में उनकी मदद करने की योजना भी बनाई है। नकवी ने कहा कि सरकार अपने खर्च पर छोटे पैमाने पर दस्तकारी कर रहे कलाकारों को प्रमोट करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार अल्पसंख्यक बहुल इलाकों का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराएगी।

नकवी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद हम कह सकते हैं कि सत्ता के गलियारों से बिचौलियों का सफाया हो गया है। अब देश में सुशासन की बयार बह रही है और विदेशों में भी भारत की साख बढ़ी है। सूर्य नमस्कार को लेकर नकवी ने कहा कि योग को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिनके मन में योग को लेकर भ्रम की स्थिति है उनकी भी मनोस्थिति योग से ही ठीक होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, फतवा, योग, मोदी सरकार का एक साल, AIMPLB, Yoga, Mukhtar Abbas Naqvi, Fatwa, One Year Of Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com