विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2014

सोती हुई दो बेटियों को पिता ने मौत के घाट उतारा

रीवा:

मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में 45-वर्षीय एक शख्स ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की सोए में मंगलवार की रात कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

मउगंज के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कमलेश शर्मा ने बताया कि इस शख्स का मंगलवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था और झगड़े के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई, जबकि उसकी दो बच्चियां घर में ही थीं।

शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों बच्चियां रात में खाना खाकर सो रही थीं, तभी आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों बच्चियों के गर्दन में वार किए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्यारा पिता, बेटियों की हत्या, मध्य प्रदेश में अपराध, बाप ने बेटी की जान ली, Father Kills Daughter, Madhya Pradesh, Killer Father, Daughter Murdered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com