शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मंदसौर में किसान आंदोलन में पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों की मौत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के दशहरा मैदान पर उपवास पर बैठने गए. हालांकि अब खबर आ रही है कि वे आज यानी रविवार को अपना उपहास समाप्त कर देंगे. लेकिन इसी बीच ट्विटर यूजर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज को किसानों की समस्या का हल निकालने की जगह खुद उपवास पर बैठना नागवार गुजकर. ट्विटर पर #NautankiShavRaj तो दिनभर खासा ट्रेंड करता रहा.
एक ट्विटर यूजर विनय कुमार ने लिखा कि शिवराज का अपनी ही सरकार के खिलाफ उपहास पर बैठना ठीक वैसा ही हाफिज सईद आईएसआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय ले.
एक अन्य यूजर नीरज भाटिया ने सीएम शिवराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "व्यापम और मंदसौर में किसानों की आत्माहत्या की गिनती करने के लिए एरियल व्यू की तैयारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान."
एक यूजर माधुरी दनथाला ने लिखा, ' सामान्य मुख्यमंत्री पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेता. गांवों में जाता. जिम्मेदारी लेकर माफी मांगता. लेकिन ये तो #NautankiShavRaj है.
राधा चरन ने लिखा, 'शिवराज सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जब उन्हें लगा कि वो सत्ता से बाहर जा सकते हैं इसलिए खुद ही उपवास पर बैठ गए.’ विवेक पटेल ने लिखा, #NautankiShavRaj जनता की बात सुनने वो भी किसानों की हत्या के बाद? शिवराज का बेशर्म राज.
एक ट्विटर यूजर विनय कुमार ने लिखा कि शिवराज का अपनी ही सरकार के खिलाफ उपहास पर बैठना ठीक वैसा ही हाफिज सईद आईएसआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय ले.
After #NautankiShavRaj sitting on a fast against his own govt, Hafiz Sayed has decided to sit on a fast protesting against the ISI.
— Vinay Kumar Dokania (@vinaydokania) June 10, 2017
एक अन्य यूजर नीरज भाटिया ने सीएम शिवराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "व्यापम और मंदसौर में किसानों की आत्माहत्या की गिनती करने के लिए एरियल व्यू की तैयारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान."
#NautankiShavRaj preparing for an aerial view audit to count total number of deaths in #MadhyaPradesh via Vyapam Scam & Mandsaur Massacre pic.twitter.com/0Mb35aK2RC
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) June 10, 2017
एक यूजर माधुरी दनथाला ने लिखा, ' सामान्य मुख्यमंत्री पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेता. गांवों में जाता. जिम्मेदारी लेकर माफी मांगता. लेकिन ये तो #NautankiShavRaj है.
Normal CM- Takes action against Policemen
— Madhuri Danthala (@Madhu4INC) June 10, 2017
Visits the village
Takes responsibility
Apologies for the Mishap
But this is #NautankiShavRaj
राधा चरन ने लिखा, 'शिवराज सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जब उन्हें लगा कि वो सत्ता से बाहर जा सकते हैं इसलिए खुद ही उपवास पर बैठ गए.’ विवेक पटेल ने लिखा, #NautankiShavRaj जनता की बात सुनने वो भी किसानों की हत्या के बाद? शिवराज का बेशर्म राज.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं