विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

किसान आंदोलन पर BJP के हमले, MP की कैबिनेट मंत्री ने किसान प्रतिनिधियों को बताया 'दलाल'

Farmers' Protests in Delhi: सरकार किसान आंदोलन को लेकर डिफेंसिव हो गई है. वहीं, बीजेपी के नेता आंदोलन को लेकर अलग-अलग फ्रंट पर हमले बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने पंजाब-हरियाणा के किसान प्रतिनिधियों को दलाल बताया है.

किसान आंदोलन पर BJP के हमले, MP की कैबिनेट मंत्री ने किसान प्रतिनिधियों को बताया 'दलाल'
Farmers' Protests : किसान आंदोलन पर BJP नेताओं के हमले जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Farmers' Protests: कृषि कानूनों पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है. एक तरफ सरकार जहां कानूनों पर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी के कई नेता आंदोलन को लेकर हमले कर रहे हैं. विपक्ष के आंदोलन में सक्रिय हो जाने के चलते पार्टी और भी ज्यादा डिफेंसिव हो गई है.

ऐसे में कृषि कानून और किसान आंदोलन के चलते चारों तरफ से हमले झेल रही भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार का बचाव करते हुए मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने किसान प्रतिनिधियों पर हमला बोलता है. ठाकुर ने किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंजाब और हरियाणा के प्रतिनिधियों को उच्च कोटि का दलाल बताया है. 

इंदौर में उषा ठाकुर ने किसान आंदोलन पर बीजेपी की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि 'पंजाब और हरियाणा में उच्च कोटि के दलाल सुनियोजित तरीके से आंदोलन को चला रहे हैं, लेकिन झूठ का षड्यंत्र ज्यादा दिन तक नही चलेगा.'

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन से निपटने के लिए सरकार ने बनाई आक्रामक रणनीति, 10 प्वाइंट का एक्शन प्लान तैयार

उन्होंने आंदोनल में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का नैरेटिव भी जोड़ा और कहा कि 'वामपंथी सोच और टुकड़े-टुकड़े गैंग किसान आंदोलन में समाहित हो गई है और किसानों की परिस्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें यह गैंग कभी कामयाब नहीं होगी.'

 बीजेपी के कई नेताओं ने बीते कुछ दिनों में किसान आंदोलन को हाइजैक किए जाने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ही अभी सोमवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' इस आंदोलन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. केंद्र सरकार भी आंदोलन को लेकर सतर्क हो गई है और इससे निपटने के लिए अब एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत कथित रूप से आंदोलन में शामिल दूसरी अलगाववादी ताकतों का खुलासा करना है.

Video: खबरों की खबर : क्या किसानों को बांटने की कोशिश कर रही सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UP : लखीमपुर में तेंदुए ने बच्चे को बनाया शिकार तो बहराइच में भी भेड़िये ने फिर किया हमला
किसान आंदोलन पर BJP के हमले, MP की कैबिनेट मंत्री ने किसान प्रतिनिधियों को बताया 'दलाल'
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मां के पैर छू संभाला IAF चीफ का कार्यभार, आनंद महिंद्रा ने VIDEO शेयर कर कही दिल छूने वाली बात
Next Article
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मां के पैर छू संभाला IAF चीफ का कार्यभार, आनंद महिंद्रा ने VIDEO शेयर कर कही दिल छूने वाली बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com