Farmers Protest: बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में अवार्ड वापस कर रहे लोगों की आलोचना की है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा, 'जो लोग भारत माता को भला बुरा कह रहे थे और देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया.' उन्होंने कहा कि यह तथाकथित अवार्डी और बुद्धिजीवी, देशभक्त नहीं हैं.' कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने मंगलवार को भारत बंद (Bharat Bandh) रखा है.
#WATCH Awards were returned earlier also. How have they got the awards? 'Bharat mata ko gali do','desh ke tukde karo' get the awards. These so-called awardees and intellectuals are not patriots: Madhya Pradesh Agriculture Minister & BJP leader Kamal Patel pic.twitter.com/7FhJWBH4LV
— ANI (@ANI) December 7, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं