विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

गुजरात में किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की

गुजरात में किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की
राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी के पास नानी वावदी कस्बे में 41 साल के एक किसान ने कथित रूप से अपने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

राजकोट ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी मुकेशभाई सोलंकी ने कहा, विक्रम पिठादिया ने कथित रूप से अपने खेत में कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा, पिठादिया की कीटनाशक खाने के तुरंत बाद मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोलंकी ने कहा, उसने कपास और मूंगफली की फसल लगाई थी, लेकिन फसल की उपज उसकी उम्मीदों से कम रही। प्रथम दृष्टया लगता है कि उसने इस वजह से आत्महत्या की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, किसान ने आत्महत्या, फसल बर्बाद, Gujarat, Farmer Suicide