विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 10, 2020

किसान नेता बोले- यह भविष्य की लड़ाई है, सरकार हां भी नहीं कर रही, मना भी नहीं

Farmers Protest: किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा, 'हमने पहली बैठक यानी 13 अक्टूबर को ही सरकार से कहा था कि 3 कानून रद्द करिए. सरकार ने कहा बातचीत करते हैं. हम उन्हें बराबर यही कहते रहे.

Read Time: 3 mins
किसान नेता बोले- यह भविष्य की लड़ाई है, सरकार हां भी नहीं कर रही, मना भी नहीं
Farmers Protest in Delhi: किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन (Farmers Protest) का आज (गुरुवार) 15वां दिन है. पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. वह तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) ने NDTV से बातचीत में कहा कि किसानों ने पहली बैठक में ही सरकार से कहा था कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं. सरकार बिल्कुल नहीं झुकी है.

बलदेव सिंह सिरसा ने कहा, 'हमने पहली बैठक यानी 13 अक्टूबर को ही सरकार से कहा था कि 3 कानून रद्द करिए. सरकार ने कहा बातचीत करते हैं. हम उन्हें बराबर यही कहते रहे. सरकार बिल्कुल नहीं झुकी है. MSP पर कानून बनाने की बात नहीं है. हमारे लोग पंजाब-हरियाणा से भारी तादाद में आते जा रहे हैं. हम यहां से जाने वाले नहीं हैं.'

VIDEO: ब्रिटेन की संसद में किसान आंदोलन का मुद्दा, PM बोरिस जॉनसन का हैरान करने वाला जवाब

उन्होंने आगे कहा, 'हम दिल्ली वालों से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हैं. दिल्ली वालों को जो समस्या हो रही है, उसके लिए माफी मांगते हैं, पर ये भविष्य की लड़ाई है. अगर किसान नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान नहीं रहेगा. सरकार हमें न हां बोल रही है और न ही मना कर रही है. अगर बातचीत के लिए बुलाएंगे तो फिर हां या न में जवाब मांगेंगे.'

केंद्र सरकार का किसानों को प्रस्ताव- MSP पर बनाया जाएगा कानून, APMC में होंगे बदलाव : सूत्र

बताते चलें कि सरकार और किसानों के बीच हुईं अब तक की सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं. बुधवार को सरकार ने किसानों को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें MSP को कानून बनाने की बात कही गई थी. साथ ही मंडी कानून APMC में बड़े बदलाव को कहा था. किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. किसानों का दो टूक कहना है कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. यह कानून किसानों के लिए नहीं बल्कि बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"देर रात से ही एयरपोर्ट पर फैंस का लगा जमावड़ा..."T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत के लिए IGI पर उमड़े प्रशंसक
किसान नेता बोले- यह भविष्य की लड़ाई है, सरकार हां भी नहीं कर रही, मना भी नहीं
कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जो CM योगी की टीम के हैं प्रमुख चेहरे
Next Article
कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जो CM योगी की टीम के हैं प्रमुख चेहरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;