कालेधन से बचने का रास्ता नहीं बन सकती कृषि आय : संसदीय समिति

कालेधन से बचने का रास्ता नहीं बन सकती कृषि आय : संसदीय समिति

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

संसद की एक समिति ने नोटबंदी के बाद एक-एक करोड़ रुपये से अधिक की आय को कृषि आय दिखाने के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई. समिति ने कहा है कि सरकार को सतर्क रहना चाहिए ताकि कृषि आय की आड़ में कालेधन को वैध नहीं किया जा सके.

स्थायी संसदीय समिति (वित्त) ने लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली हैं. रिपोर्ट में एक एक करोड़ रुपये से अधिक की कृषि आय के मामलों में अचानक आई वृद्धि को रेखांकित किया है और ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर राजस्व विभाग के रवैये पर असंतोष जताया है.

समिति ने कहा है कि नोटबंदी के मद्देनजर कृषि आय कालेधन को वैध बनाने का जरिया नहीं बन जानी चाहिए. सरकार ने नोटबंदी के तहत 1000 व 500 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com