
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरुवार को अदालत को सुनाना था अपना आदेश
आदेश तैयार न होने के कारण अदालत ने टाली सुनवाई
फ्रीलांस लेखक अहमर खान ने दर्ज कराया था केस
अदालत ने तीन सितंबर को शिकायतकर्ता और फ्रीलांस लेखक अहमर खान द्वारा दी गई दलीलों और चुनाव आयोग और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ईरानी की शैक्षणिक डिग्री के संबंध में सौंपी गई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. चुनाव आयोग की तरफ से उपस्थित एक अधिकारी ने इससे पहले अदालत से कहा था कि शैक्षणिक योग्यता के संबंध में ईरानी द्वारा दायर दस्तावेज का पता नहीं चल रहा है. हालांकि, इस संबंध में सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है.
अदालत के पूर्व के निर्देश के मुताबिक डीयू ने भी कहा था कि 1996 में बीए पाठ्यक्रम के संबंध में ईरानी के दस्तावेजों का मिलना बाकी है. इसका 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे में कथित तौर पर उन्होंने उल्लेख किया था. अदालत ने पिछले साल 20 नवंबर को शिकायतकर्ता की अर्जी मंजूर कर ली थी जिसमें चुनाव आयोग और डीयू के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई थी कि ईरानी की योग्यता के रिकॉर्ड को लाया जाए जब उन्होंने कहा कि वह अदालत के समक्ष उसे पेश करने में अक्षम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फर्जी डिग्री विवाद, स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता, स्मृति ईरानी डिग्री मामला, स्मृति ईरानी डिग्री विवाद, फ्रीलांस लेखक अहमर खान, चुनाव आयोग, दिल्ली विश्वविद्यालय, Fake Degree Row, Smriti Irani, Election Commission, Delhi University