विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

राजधानी एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी, कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार

कानपुर:

हावड़ा से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हावड़ा के एक कपड़ा व्यापारी को कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेलवे पुलिस के सर्किल ऑफिसर डीएसपी सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला पवन अग्रवाल (38) राजधानी एक्सप्रेस के एसी सेकेंड क्लास कोच में 13 नंबर सीट पर बैठा था। वह दिल्ली जा रहा था। उसके ठीक सामने एक महिला बैठी थी, जो बरेली में एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स ऑफिसर है।

महिला द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार, सुबह पवन उसकी सीट पर आ बैठा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। व्यापारी की हरकतों से परेशान महिला ने कोच कंडक्टर से संपर्क किया।

जब ट्रेन कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर रुकी तो कोच कंडक्टर ने रेलवे पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। रेलवे पुलिस ने तुरंत पवन को हिरासत में ले लिया। बाद में महिला के लिखित शिकायत करने पर पवन को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला को जाने दिया। व्यापारी को अदालत में पेश किया गया जहां से शाम को उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पवन ने रेलवे पुलिस को रिश्वत का भी प्रस्ताव दिया लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

डीएसपी तिवारी ने बताया कि रेलवे पुलिस महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में काफी गंभीरता से पेश आती है ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन में छेड़छाड़, महिला से छेड़छाड़, Rajdhani Express, Eve Teasing, Eve Teasing In Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com