हैदराबाद : रैगिंग से परेशान इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

हैदराबाद : रैगिंग से परेशान इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद:

चेन्नई के एक कॉलेज में इंजिनियरिंग के छात्र ने सीनियर छात्रों की रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कृष्णा चैतन्य ने शुक्रवार को हैदराबाद के कुकाटपल्ली कस्बे में अल्लापुर सोसाइटी में स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

कृष्णा जब काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आया तो, परेशान माता-पिता ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसे पंखे के सहारे से फंदे से लटकता पाया। 19 वर्षीय कृष्णा, चेन्नई के सत्यभामा इंजीनियर कॉलेज में दूसरे वर्ष का छात्र था। वह दिवाली की छुट्टियों में घर आया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस द्वारा प्राप्त किए गए सुसाइड नोट में कृष्णा ने लिखा कि सीनियरों द्वारा की जा रही रैगिग के चलते वह इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हुआ है। कृष्णा ने आगे लिखा कि तीसरे वर्ष के कुछ छात्र उसे प्रताड़ित कर रहे थे।