विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

नोएडा पुलिस की कामयाबी, इंजीनियर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

नोएडा: ग्रेटर नोएडा से अगवा भारत पेट्रोलियम के ज्वाइंट निदेशक को नोएडा पुलिस और एसटीएफ ने अपहरकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।

इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से नौ लाख 23 हज़ार रुपये और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद किया है।

अपहरण में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल और मारुति वैगन आर भी बरामद कर ली गई।

संयुक्त निदेशक का अपहरण उनके घर के पास से कर लिया गया था। पुलिस ने तीन दिन तक बदमाशों के फोन को सर्विलांस पर रखा और केस वर्क आउट करते हुए उन तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

फिलहाल इस मामले में पांच और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। पुलिस के मुताबिक भौगोलिक परिस्थिति की वजह से कुछ अपराधी भाग गए लेकिन उनकी तलाश में भी नोएडा पुलिस छापे मार रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा पुलिस, Noida Police, इंजीनियर, Engineer अपहरणकर्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com