पुलवामा में घर में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़

ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों को आशंका है कि यहां कोई बड़ा आतंकी छिपा हो सकता है.

पुलवामा में घर में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में बुधवार रात को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि काकापोरा में एक घर में दो-तीन आतंकी छुपे हैं. इसके बाद तुरंत इलाके को घेर लिया गया. रात करीब नौ बजे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

खबर है कि आतंकियों की फायरिंग में सेना के एक अफसर के कंधे में गोली लगी, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. यहां भी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की गई, ताकि आतंकी सुरक्षा घेरा तोड़कर भाग सके. ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों को आशंका है कि यहां कोई बड़ा आतंकी छिपा हो सकता है.

बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने सोपोर मे दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल भी मिली है. पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने कुलगाम में लश्कर के डिस्ट्रिक्ट कमांडर जुनैद मट्टू को मार गिराया था. इस खूंखार आतंकवादी के सिर पर 10 लाख का ईनाम था. पिछले महीने सुरक्षा बलों ने हिज्बुल के कमांडर सब्जार को त्राल में मार गिराया था. सुरक्षाबलों की आक्रामक कार्रवाई से घाटी में काफी हद तक आतंकियों के हौसले पस्त हो चले हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com