विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

वडोदरा में चुनाव प्रचार पर नरेंद्र मोदी ने खर्च किए 50 लाख रुपये

वडोदरा में चुनाव प्रचार पर नरेंद्र मोदी ने खर्च किए 50 लाख रुपये
फाइल फोटो
वडोदरा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से अपने चुनाव प्रचार में 50 लाख रुपये से कुछ ज्यादा रकम खर्च की है।

लोकसभा चुनाव में मोदी गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से चुनाव लड़े थे। बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दिया।

वडोदरा में मोदी के चुनावी खर्च के प्रभारी शहर के मेयर भरत शाह ने शनिवार को चुनाव कार्यालय को प्रधानमंत्री के चुनावी खर्च का ब्यौरा सौंपा। इसके अनुसार प्रचार में कुल 50,03,598 रुपये खर्च हुए हैं।

चुनाव कार्यालय को सौंपे गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा राशि मोदी की उपस्थिति में शहर में हुए दो कार्यक्रमों पर खर्च की गई। नामांकन के दिन 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम और 16 मई को मतगणना के दिन परिणाम घोषणा के बाद आयोजित बैठक पर कुल 25.80 लाख रुपये की राशि खर्च की गई।

शाह ने बताया, 'मैं बृहस्पतिवार को दस्तावेजों पर मोदीजी के हस्ताक्षर लेने के लिए दिल्ली गया था। उन्हें कल शाम चुनाव कार्यालय में जमा करा दिया गया है।' शाह ने बताया कि मोदी के आवास पर 25 मिनट तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने वडोदरा और वहां चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

मेयर का कहना है, 'मोदीजी अभी भी शहर से जुड़े हुए हैं और उन्होंने वडोदरा के विकास के संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी का चुनावी खर्चा, वडोदरा लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi Election Expenditure, Vadodara Lok Sabha Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com