बीजेपी नेता का ट्वीट चुनाव आयोग के लिए बना सिरदर्द, पढ़ें- किसने क्या कहा

यह मामला सामने आने के बाद से चुनाव आयोग सन्न है और मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कार्रवाई करने की बात कही है.

बीजेपी नेता का ट्वीट चुनाव आयोग के लिए बना सिरदर्द, पढ़ें- किसने क्या कहा

बीजेपी के आईटी सेल के हेड ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों को ट्वीटर पर शेयर किया था

खास बातें

  • अमित मालवीय ने किया था ट्वीट
  • चुनाव आयोग ने कार्रवाई की बात कही
  • बीजेपी नेता के ट्वीट ने खड़ा किया विवाद
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तारीखों को शेयर कर दिया. इसके बाद एक बार फिर से आयोग विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गया है. यह मामला उस समय हुआ है जब आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट ने पलट दिया है. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद से चुनाव आयोग सन्न है और मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं को एक बार फिर से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है.

उधर मालवीय ने ट्विटर पर एक अंग्रेजी चैनल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी उस चैनल से मिली है. लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी. रावत ने जैसी ही मतगणना की तारीख का ऐलान किया, वह वही तारीख थी, जो मालवीय ने लिखी थी. लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए राहत यह रही कि मतगणना की तारीख 15 मई थी, जो लीक हुई तारीख से अलग थी. वहीं इस मामले में मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाला है.

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने घोषणा से पहले ही बता दीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख, होगी जांच

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल : रणदीप सुरजेवाला
 


लोकतांत्रिक प्रक्रिया दांव पर : सीताराम येचुरी
 
शुचिता पर सवाल उठाने को मजबूर : ज्योतिरादित्य सिंधिया
 
उम्मीद है, चुनाव आयोग संविधान के हिसाब से काम करेगा : मल्लिकार्जुन खड़गे
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com