विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पुलिस महानिदेशक को बदला

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है, पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पुलिस महानिदेशक को बदला

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने राज्‍य के पुलिस महानिदेशक  को बदला है.  आईपीएस अधिकारी पी. निरंजन को राज्‍य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्‍त किया गया है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है, समझा जाता है कि चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया है. 

नंदीग्राम में 'आउटसाइडर' के टैग का सामना कर रहीं सीएम ममता बनर्जी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. राज्‍य में इस बार सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वोट की गिनती और परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे.