विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2022

डिजिटल चुनाव प्रचार के खर्च में बीजेपी को कांग्रेस-सपा ने दी कड़ी टक्कर, छोटे राज्यों में आगे रही 'आप'

Digital Election Campaign: बीजेपी ने फेसबुक चुनाव प्रचार पर तीन महीनों में करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बीजेपी उत्तर प्रदेश (BJP Uttar Pradesh) पेज के जरिये भाजपा अब तक 4.47 करोड़ रुपये 2744 विज्ञापनों पर खर्च कर चुकी है.

Election Expenses : बीजेपी, कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी ने भी डिजिटल चुनाव प्रचार पर जोर दिया

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (UP assembly Election 2022) में इस बार डिजिटल मोर्चे (digital campaign) पर भी धुआंधार प्रचार दिख रहा है. वर्ष 2014 के आम चुनाव से ही युवाओं को लुभाने पर पूरी ताकत झोंकने वाली बीजेपी ने इस बार भी फेसबुक के डिजिटल मंच से नई पीढ़ी पर फोकस करने में अब तक करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.  फेसबुक एड लाइब्रेरी (Facebook Ad Library) के मुताबिक, बीजेपी उत्तर प्रदेश (BJP Uttar Pradesh) पेज के जरिये भाजपा अब तक 4.47 करोड़ रुपये 2744 विज्ञापनों पर खर्च कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की उम्मीदों के साथ ही यूपी में प्रियंका गांधी के रूप में महिला चेहरे को आगे रखकर विशेष अभियान पर ध्यान केंद्रित रखकर करोड़ों रुपये खर्च किए.आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में पहली बार सत्ता का स्वाद चखने की संभावनाओं को भुनाते हुए डिजिटल कंपेन पर भारी खर्च किया है. सोशल मीडिया विश्लेषक और डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट श्रीप्रकाश पांडेय का कहना है कि कोरोना काल में पाबंदियों का तो असर है ही, साथ ही लोग खुद भी सजगता दिखाते हुए जमीनी चुनाव प्रचार से दूर हैं. वहीं युवाओं को आकर्षित करने के लिए भी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने इस बार डिजिटल प्रचार पर ज्यादा ताकत झोंकी है. नेता अपने स्तर पर भी डिजिटल मीडिया कंपनियों की सेवाएं ले रहे हैं. 

VIDEO: 'नाराज हूं मैं आपसे, कब तक ऐसे जाल में फंसे रहोगे?' चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी के तेवर तल्ख 

इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब (Punjab Congress) ने राज्य में 1.23 करोड़ रुपये 2045 विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. वहीं यूपी में लड़की हूं लड़ सकती हूं, आ रही है कांग्रेस, हमारी प्रियंका दीदी जैसे पेजों से करीब एक करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च कर जनता को अपनी ओर आकर्षित किया है. कांग्रेस का कुल डिजिटल प्रचार खर्च अब तक तीन करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. कांग्रेस की ओर से यूपी में महिलाओं पर फोकस करते हुए आ रही है कांग्रेस 47.21 लाख रुपये खर्च किए गए.इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने भी 16.45 लाख रुपये खर्चे हैं. 

बीजेपी का यूपी पर रहा जोर
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज (Facebook Page) के जरिये भी करीब 20 लाख रुपये इस दौरान खर्च किए गए हैं. बीजेपी गोवा ने 10.37 लाख , बीजेपी उत्तराखंड 9.49 लाख बीजेपी पंजाब 7.37 लाख, बीजेपी मणिपुर 6.38 लाख रुपये खर्च किए हैं. 

सपा ने डिजिटल कंपेन (Online Campaign) पर बहाया पैसा
पहली बार देखा गया कि समाजवादी पार्टी ने भी डिजिटल कंपेन पर जमकर पैसा खर्च किया. सपा ने अब तक 77.69 लाख रुपये 186 विज्ञापनों पर खर्च किए हैं.  आ रहे हैं अखिलेश और 22 में बाइसिकिल जैसे विज्ञापन खूब दिख रहे हैं. यूपी के सात में से मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण का विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गया है. राष्ट्रीय लोकदल के पेज से 13.83 लाख रुपये विज्ञापन पर खर्च हुए हैं.

Goa-पंजाब में ऑनलाइन प्रचार में आप सबसे आगे
सत्ता पाने की आशाओं के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की डिजिटल प्रचार रणनीति पंजाब, गोवा, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों पर केंद्रित रही है. आम आदमी पार्टी पंजाब ने 1.11 करोड़ रुपये 49 विज्ञापनों पर खर्च किए. आम आदमी पार्टी गोवा ने भी 38.12 लाख रुपये के साथ ऑनलाइन कंपेन के जरिये मतदाताओं को लुभाया. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी 22 लाख रुपये डिजिटल चुनावी विज्ञापनों पर लगाए. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) के लिए प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमेटी (I-PAC) ने भी गोवा में 22 लाख रुपये डिजिटल कंपेन में खर्च किए. उत्तराखंड में भी आप की डिजिटल धमक रही. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में ही 21 लाख, कांग्रेस ने टीम कांग्रेस उत्तराखंड और इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तराखंड के जरिये करीब 28 लाख रुपये, बीजेपी का ऑनलाइन प्रचार खर्च 10 लाख रुपये से कम रहा. 

अनोखे राजनीतिक पेज सामने आए---------

फेसबुक पेज -प्रचार खर्च
Modi 11 -43.31 लाख
बुआ-बबुआ- 21.58 लाख
हक पंजाब दा-11.37 लाख
कांग्रेस ने ही जीतना-6.34 लाख 
हमारी प्रियंका दीदी- 6.48 लाख 
(24 नवंबर से 23 फरवरी तक के फेसबुक ऐड लाइब्रेरी के आंकड़े) 


CM पद के दावेदारों में बादल ने सबसे ज्यादा खर्चे
सुखबीर सिंह बादल -14.89 लाख
चरणजीत सिंह चन्नी-3.22 लाख
पुष्कर सिंह धामी-5.67 लाख
हरीश रावत-6.47 लाख 
जयंत सिंह-7.69 लाख रुपये

समर्थकों के पेज....
फैंस ऑफ चरणजीत चन्नी-6.81
देशभक्त भारतीय-9.12 लाख
मणिपुर विद मोदी-3.30 लाख
इक मौका आप नु-3.17 लाख

समर्थन और विरोध में भी पेज -----
भयंकर जुमला पार्टी-3.95 लाख 
मुख्यमंत्री का मुखौटा-3.09 लाख 
योगी कवच- 4.22 लाख
हक पंजाब दा-13.34 लाख 
केजरी के बवाल-8.74 लाख
पंजाब बोल दा-20.78 लाख
ढोंगीआप-15.36 लाख
(पेज और खर्च रुपये में)

उम्मीदवारों ने भी दिखाया दमखम
सचिन कुमार शर्मा(आप)-4.64 लाख-
अवतार सिंह भडाना-2.92 लाख
सोमेंद्र तोमर (मेरठ बीजेपी)-3.04-60
सत्यवीर सिंह त्यागी (किठौर बीजेपी)-3.10 लाख
पंखुड़ी पाठक(नोएडा कांग्रेस)-1.70 लाख
अंकित मदन शर्मा(बड़ौत बसपा)-1.74 लाख-143
मुकेश श्रीवास्तव(पयागपुर, सपा-2.06 लाख


यूपी : खर्च में टॉप 5 इलेक्शन पेज----

BJP Uttar Pradesh-4.46 करोड़
लड़की हूं लड़ सकती हूं पेज-87.95 लाख
समाजवादी पार्टी-62.79 लाख
Modi 11- 43.31 लाख
आ रही है कांग्रेस-42.38 लाख
बुआ-बबुआ-21.53 लाख
(पेज- खर्च रुपये में) 

पंजाब : खर्च में टॉप 5 इलेक्शन पेज----
आम आदमी पार्टी पंजाब-1.11 करोड़ रुपये
इंडियन नेशन कांग्रेस पंजाब-1.02 करोड़ 
पंजाब बोल दा-17.90 लाख
ढोंगीआप-14.85 लाख
सुखबीर सिंह बादल-14.21 लाख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com