विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था. हालांकि, संपत्ति के नुकसान, चोट या मौत की कोई रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है.

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके
जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके
नई दिल्ली:

Earthquake Alert : जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR में आज सुबह भूकंप के झटके झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था. हालांकि, संपत्ति के नुकसान, चोट या मौत की कोई रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है. भूंकप को लेकर उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि कम से कम 20 सेकंड के लिए जमीन हिल गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ( National Centre for Seismology) ने ट्वीट किया कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुबह 9:45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई 181 किलोमीटर थी. 

दिल्ली में लोगों ने ट्वीट किया कि उन्होंने झटके महसूस किए. दिल्ली से सटे शहर के निवासी शशांक सिंह ने कहा, "मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है और मैंने अपनी आंखें बंद करना शुरू कर दिया, जब अचानक मैंने पंखे की तरफ देखा और महसूस किया कि यह भूकंप है. नोएडा में लगभग 25-30 सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com