यह ख़बर 26 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में अर्थ ऑवर की तैयारियां

खास बातें

  • इस अयोजन में राष्ट्रपति भवन सहित कई इमारतों में एक घंटे के लिए बत्तियां बुझा दी जाएंगी। जनता से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
नई दिल्ली:

दुनियाभर के कई शहरों सहित दिल्ली में भी शनिवार शाम अर्थ ऑवर मनाया जाएगा। इस अयोजन में राष्ट्रपति भवन सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों में एक घंटे के लिए बत्तियां बुझा दी जाएंगी। जनता से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है। हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया जाता है। 'वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर' ने यह शुरुआत की है। इस बार 131 देशों के 4,000 से ज्यादा शहर इस वैश्विक आयोजन में हिस्सेदारी कर रहे हैं। दिल्ली और मुम्बई जैसे भारतीय शहर भी इसमें शामिल हैं। व्यवसायी संगीता शर्मा ने इस अवसर पर अपने मित्रों से अपने-अपने फेसबुक एकाउंट पर अर्थ ऑवर का संदेश डालने के लिए कहा है। शर्मा कहती हैं, "बातें करना बहुत हुआ। यदि आपको वास्तव में अपनी पृथ्वी की परवाह है और आप ऊर्जा बचाने व जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कुछ करना चाहते हैं तो अर्थ ऑवर के दौरान रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक बिजली बंद रखें।" राष्ट्रपति भवन से जारी हुए एक वक्तव्य के मुताबिक अर्थ ऑवर के दौरान इमारत की बाहरी बत्तियां बुझी रहेंगी। लगातार तीसरे साल अर्थ ऑवर का आयोजन हो रहा है। इस साल के इस आयोजन की एम्बेस्डर अभिनेत्री विद्या बालन इस अवसर पर दिल्लीवासियों के साथ मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर म्यूजिक बैंड 'यूफोरिया' इंडिया गेट पर प्रस्तुति देगा। अर्थ ऑवर की शुरुआत 2007 में आस्ट्रेलिया के सिडनी से हुई थी। वहां 2,000 से ज्यादा व्यवसायियों और 22 लाख अन्य लोगों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी थी। भारत 2009 में इस अभियान में शामिल हुआ। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के मुताबिक इस साल के अर्थ ऑवर का संदेश है कि केवल एक घंटे के लिए ही ऊर्जा नहीं बचाई जाए बल्कि इसे अपने रोजमर्रा के जीवन में हर दिन बचाने की कोशिश की जाए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com