भारत में कोविड-19 टेस्टिंग का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतायी यह वजह

अभी तक 1,02,11,092 सैंपल टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें 6 जुलाई को कुल 2,41,430 सैंपल टेस्ट किए गए.

भारत में  कोविड-19 टेस्टिंग का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतायी यह वजह

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 22,252 नए COVID-19 मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख पार कर गया है. (file pic PTI)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ती संख्या के बीच टेस्ट की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दुनियाभर में तबाही मचाने वाले इस वायरस से बचने के लिए सबसे बड़ा यदि कोई हथियार है तो वो है टेस्टिंग. भारत में भी टेस्टिंग लैब्स की संख्या में बढ़ोतरी करने के चलते टेस्ट की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. देश में 1115 टेस्टिंग लैब्स बढ़ाने का ही नतीजा है कि अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 4 लाख 39 हजार 947 हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मामलों की तुलना में 1,80,390 और रिकवर केस हैं, जिससे भारत में रिकवरी रेट 61.13 पर पहुंच गया है.

अभी तक 1,02,11,092 सैंपल टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें 6 जुलाई को कुल 2,41,430 सैंपल टेस्ट किए गए. बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 9.21 है. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों में 7 लाख का आंकड़ा कुल 159 दिनों में पहुंचा.

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 22,252 नए COVID-19 मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख के पार कर गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7,19,665 पुष्ट मामलों के साथ रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 467 मरीज़़ों ने जान गंवाई है, जिसके साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,160 हो गया है. देशभर में कुल 7,19,665 पॉज़िटिव मामलों में से 2,79,717 सक्रिय मामले हैं.

Video: भारत में 5 दिन में बढ़े कोरोना के 1 लाख मामले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com