विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

नशे में धुत जेल अधिकारी ने अहाता मैनेजर को गोली मारी

नशे में धुत जेल अधिकारी ने अहाता मैनेजर को गोली मारी
बठिंडा:

शहर के अंतर राज्यीय बस अड्डे के पास एक अहाते में नशे में धुत जेल अधिकारी ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।

संगरूर सेंट्रल जेल में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पद पर तैनात बोहड़ सिंह का अहाते में अक्सर आना जाना था। आज दोपहर भी उसने शराब की पेमेंट करने से इनकार कर दिया और पैसे मांगने पर पिस्तौल निकाल ली।

वेटर सूरज ने पुलिस को बताया की पहले बोहड़ सिंह ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर ट्रिगर दबाया, लेकिन फायर नहीं हुआ। इसके बाद उसने एक और वेटर करन के साथ भी ऐसा ही किया। लोगों को लगा की पिस्तौल खाली है। फिर उसने तैश में आकर मैनेजर राजीव कुमार की कनपटी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बोहड़ सिंह अपनी पिस्तौल के साथ फरार हो गया।

वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा किया और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। बोहड़ सिंह की तलाश में पुलिस देर शाम तक छापेमारी करती रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बठिंडा, संगरूर सेंट्रल जेल में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, संगरूर सेंट्रल जेल, बोहड़ सिंह, Bhatinda, Sangroor, Sangroor Central Jail, Bohad Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com