भारत में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले दो मुख्य टीकों कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) के मिश्रण पर एक अध्ययन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अपनी मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों का कहना है कि यह अध्ययन और इसके क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) में आयोजित किए जाएंगे.
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को अध्ययन करने की सिफारिश की थी.
यह अध्ययन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा किए गए एक अध्ययन से अलग होगा, जिसमें कहा गया था कि दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा और प्रतिरक्षाजनत्व (immunogenicity) परिणाम मिले. हालांकि, तब खुराक के मिश्रण ने काफी चिंता बढ़ा दी थी.
कोविशील्ड-कोवैक्सीन की मिक्स डोज लेने वालों में बढ़ी प्रतिरोधी क्षमता, ICMR के अध्ययन से खुलासा
उत्तर प्रदेश में किए गए एक अध्ययन में लोगों को पहली खुराक के रूप में कोविशील्ड दिया गया था, इसके छह सप्ताह के अंतराल पर दूसरी खुराक के रूप में उन्हें अनजाने में कोवैक्सिन दिया गया था. इस विषम समूह में कुल 18 लोग शामिल थे, जिनमें दो प्रतिभागी अनिच्छुक थे और उन्हें स्टडी से बाहर कर दिया गया था. स्टडी में शामिल लोगों में 11 पुरुष थे और सात महिलाएं थीं जिनकी औसत आयु 62 वर्ष थी.
ICMR ने कहा कि इस अध्ययन ने सुझाव दिया कि एक एडेनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म-आधारित वैक्सीन के बाद एक निष्क्रिय संपूर्ण वायरस आधारित वैक्सीन न केवल सुरक्षित था, बल्कि बेहतर इम्युनोजेनेसिटी देने में सक्षम हुई.
ICMR के हेड ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज, डॉ समीरन पांडा, ने कहा, "हमने स्टडी में विषम समूह और समजातीय समूह के साथ तुलना की, हमें बेहतर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (immune response) मिली, अगर किसी को कोविशील्ड पहले और कोवैक्सिन दूसरी बार मिले तो यह बेहतर immune response देता है. एडिनोवेक्टर और संपूर्ण वैरिएंट टीकों के संयोजन पर यह पहला अध्ययन है."
हालांकि, शीर्ष चिकित्सा निकाय ने कहा कि इस बारे में अधिक विस्तृत और गहन शोध किया जाना चाहिए, क्योंकि यह अध्ययन केवल 18 प्रतिभागियों पर किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं