विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

औषधि महानियंत्रक ने ‘कोवोवैक्स’ टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने पांच मार्च को उन लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर ‘कोवोवैक्स’ लगाने के लिए क्लिनिकल परीक्षण की सिफारिश की थी.

औषधि महानियंत्रक ने ‘कोवोवैक्स’ टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी
डीसीजीआई ने पिछले साल 28 दिसंबर को ‘कोवोवैक्स’ को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए स्वीकृति प्रदान की थी
नई दिल्ली:

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने वयस्कों में बूस्टर खुराक के रूप में कोविड-19 टीके ‘कोवोवैक्स' को लगाने के लिए तीसरे चरण के क्लिनिकल ​​परीक्षण की बुधवार को अनुमति दे दी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने पांच मार्च को उन लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर ‘कोवोवैक्स' लगाने के लिए क्लिनिकल परीक्षण की सिफारिश की थी जिन्होंने कम से कम तीन महीने पहले ‘कोवैक्सीन' या ‘कोवीशील्ड' टीका लगवाया है.

डीसीजीआई ने पिछले साल 28 दिसंबर को ‘कोवोवैक्स' को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए स्वीकृति प्रदान की थी और इस साल नौ मार्च को शर्तों के साथ 12-17 साल आयु वर्ग के किशोरों पर इस टीके के इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी. टीके को देश के कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है.

एक सरकारी सत्र ने बताया था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश सिंह ने फरवरी में डीसीजीआई में एक आवेदन देकर कम से कम तीन महीने पहले ‘कोवीशील्ड' या ‘कोवैक्सीन' टीके की खुराक लगवाने वयस्कों में बूस्टर खुराक के तौर पर ‘कोवोवैक्स' लगाने के वास्ते तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति मांगी थी. सिंह ने कहा था कि कई देश महामारी की अनिश्चितता को देखते हुए अपने नागरिकों को बूस्टर खुराक लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:
क्या भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर? दिल्ली कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य ने दिया ये जवाब
कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां 31 मार्च से हटाई जाएंगी, मास्क और डिस्टेंसिंग अब भी अनिवार्य : केंद्र
COVID-19 अपडेट : देशभर में 24 घंटों में 1778 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 23,000 के करीब

Covishield वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप को कम करने की सिफारिश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com