विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

'डॉ आतंक' का तमगा अब क्यों : जाकिर नाइक का सरकार से सवाल

'डॉ आतंक' का तमगा अब क्यों : जाकिर नाइक का सरकार से सवाल
जाकिर नाइक की फाइल तस्वीर
मुंबई: युवकों को कट्टरपंथी बनाने के आरोप का सामना कर रहे विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने शनिवार को सरकार से पूछा कि 'डॉ आतंक' का तमगा पाने के लिए उन्होंने क्या किया है और अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर तार्किक जवाब मांगा.

नाइक ने मुंबई में जारी चार पन्नों के एक खुले पत्र में सरकार से पांच सवाल पूछे हैं. नाइक ने पूछा है कि 'आतंकी उपदेशक', 'डॉ आतंक' के तमगे के लिए उन्होंने क्या किया. नाइक ने पूछा, 'अब क्यों? मैं पिछले 25 साल से न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया भर में उपदेश देता रहा हूं. 'आतंकी उपदेशक', 'डॉ आतंक' का तमगा पाने के लिए अब मैंने क्या किया. 150 देशों में मुझे सम्मान प्राप्त है, पर अपने ही देश में मुझे प्रभावशाली आतंकी कहा गया. क्या दुर्भाग्य है?'

नाइक ने जानना चाहा, 'गहन जांच के बावजूद किसी भी सरकारी एजेंसी ने किसी गलत काम के बारे में कोई निर्णायक साक्ष्य नहीं दर्ज किया, लेकिन अब जांचकर्ताओं से यह फिर से करने और जांच जारी रखने को कहा जा रहा है. क्यों?' अपने एनजीओ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होंने पूछा कि सरकार ने आईआरएफ के एफसीआरए पंजीकरण का नवीकरण क्यों किया और फिर इसे रद्द क्यों किया. इस तरह यह अतार्किक लगता है.

पत्र में कहा गया है, 'क्या सरकार, सॉलीसीटर जनरल और गृह मंत्रालय की गोपनीय सूचना लीक करने का मंसूबा था? क्या चुनिंदा सरकारी दस्तावेज मीडिया को लीक करने का मंसूबा था?' डॉक्टर से धार्मिक उपदेशक बने नाइक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पूरे विवाद से वह स्तब्ध हैं और उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या और मूल अधिकारों का दम घोंटा जाना बताया.

नाइक ने पत्र में लिखा है, 'यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है बल्कि यह भारतीय मुसलमानों पर हमला है. और यह शांति, लोकतंत्र और न्याय पर हमला है.' जबरन धर्मांतरण के आरोपों पर नाइक ने कहा, 'धर्मांतरित लोग कहां हैं और उनके बयान कहां हैं?' वह दो महीने से अधिक समय से देश से बाहर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाकिर नाइक, पीस टीवी, इस्लामी उपदेशक, Zakir Naik, Zakir Naik Speech, Peace TV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com