विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

डीपी यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

गाजियाबाद: नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा को जान से मारने के मामले में विधायक डीपी यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अजय कटारा के वकील खालिद खान ने बताया कि नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा को मारने के प्रयास में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने पुन: निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की थी। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए डीपी यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीपी यादव, नीतीश कटारा, हत्याकांड, वारंट, DP Yadav, Warrant, Katara