
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को लेकर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा. ट्रंप का 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद में उतरने का कार्यक्रम था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए सोमवार की सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. ट्रंप और मोदी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया. आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का शेड्यूल-
डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल-
24 फरवरी, सोमवार-
सुबह 11:40 बजे: अहमदाबाद पहुंचेंगे
दोपहर 12:15 बजे: अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे
दोपहर 1:05 बजे: मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोपहर 3:30 बजे: आगरा के लिए निकलेंगे
शाम 4:45 बजे: आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे
शाम 5:15 बजे: ताजमहल का दीदार करेंगे.
शाम 6:45 बजे: आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
शाम 7:30 बजे: दिल्ली के पालम स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे
25 फरवरी, मंगलवार-
सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोह
सुबह 10.45 से 11 बजे: राजघाट पर माल्यार्पण के लिए पहुंचेंगे
सुबह 11.25 से दोपहर 2.30 बजे: द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, समझौतों के करार के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.
शाम 4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगे
शाम 4:45 बजे: जहां पहुंचेंगे वहीं रुकेंगे
शाम 7:25 से रात 8 बजे: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
रात 8 बजे से 9:30 बजे: स्टेट बैंक्वेट
रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं