अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से दोनों शीर्ष नेता साबरमति आश्रम गए और फिर वहां से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए 'नमस्ते कार्यक्रम' का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की भव्यता देख डोनाल्ड ट्रंप भारतीय रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं. अमेरिका भारत को प्रेम करता है, अमेरिका भारत का सम्मान करता है, और अमेरिका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे.
प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं l अमेरिका भारत को प्रेम करता है - अमेरिका भारत का सम्मान करता है - और
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे l https://t.co/1yOmQOEnXE
इसस पहले कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ भारतीय संस्कृति बल्कि भारत की महान शख्सियतों को भी याद किया. नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत में होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार ओर निष्ठावान मित्र रहेगा, भव्य स्वागत के लिए पूरे भारत का शुक्रिया. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं. अमेरिका भारत से प्यार करता है और सम्मान करता है. भारत आना मेरे लिए सौभाग्य है. मेरे लिए बहुत बडे़ सम्मान की बात है. सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऐसे स्वागत के लिए अभिभूत हूं.
वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मिस्टर प्रेसिडेंट नमस्ते का महत्व बहुत गहरा है. आज आप उस साबरमती तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. साबरमती का देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है. हमारी विविधता और एकता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का बहुत बड़ा आधार है. ये पारिवारिक आगमन भारत के लिए सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा से भारत का अच्छा दोस्त रहा है और आपके दौरे से हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं