यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सुपर 30 पर जापानी चैनल बना रहा है वृत्तचित्र

खास बातें

  • जापान के एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल का दल गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी की तैयारी कराने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर वृत्तचित्र बनाने के लिए बिहार आया हुआ है।
Patna:

जापान के एक प्रतिष्ठित टेलीविजन चैनल का दल गणितज्ञ और गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी जेईई की तैयारी कराने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर वृत्तचित्र बनाने के लिए इन दिनों बिहार आया हुआ है। जापानी टीवी चैनल कंसाई टेलीकास्टिंग कॉरपोरेशन के निदेशक युता आमा ने बताया, सुपर 30 को करीब से जानकार मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। वंचित वर्ग के बच्चों को आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश देने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी पाकर सही में बहुत अच्छा लग रहा है। जो गरीबी के कारण इस प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं में नहीं बैठ पाते हैं, वैसे करोड़ों बच्चों के लिए कुमार प्रेरणा स्रोत हैं। आमा और उनके दल ने सुपर 30 के बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत भी की। जापान से इससे पहले भी एक टीवी चैनल का दल बिहार आकर सुपर 30 पर वृत्तचित्र का निर्माण कर चुका है। इससे पहले एसटीबी रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुख्य अर्थशास्त्री योइशी इतो ने संस्थान के बारे में जापान के राष्ट्रीय टीवी चैनल एनएचके के लिए टीवी कार्यक्रम बनाया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com