विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

DND फिलहाल टोल फ्री रहेगा, कैग को टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए 8 हफ्ते का और वक्त दिया

DND फिलहाल टोल फ्री रहेगा, कैग को टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए 8 हफ्ते का और वक्त दिया
डीएनडी फिलहाल टोल फ्री रहेगा...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोल वसूलने पर लगी रोक हटाने से इनकार
कैग ने कहा-रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई
कैग को 8 हफ्ते का और वक्त दिया
नई दिल्ली: DND फिलहाल टोल फ्री रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने CAG को टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए 8 हफ्ते का और वक्त दिया है. CAG ने कोर्ट को बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है, कुछ वक्त और चाहिए.  दरअसल, DND टोल टैक्स मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने CAG को कंपनी के खातों की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि CAG बताए कि टोल बनाने में कितना खर्च आया और कंपनी अब तक कितना टोल वसूल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने टोल वसूलने पर लगी रोक हटाने से भी इंकार कर दिया था.

कंपनी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट 1991-92 का है जब कंपनियां देश में आने को तैयार नहीं थीं. 1997 में MOU साइन हुआ. 2001 में यह शुरू हुआ. पिछले छह साल से कंपनी घाटे में चल रही है. शर्त के मुताबिक, 20 फीसदी सालाना इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न यानी IRR मिलना चाहिए.

कंपनी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अभी तक 1135 करोड़ रुपये खर्च किया है जबकि उनकी कमाई अभी तक 1103 करोड़ की हुई है. तब कोर्ट ने कहा 32 करोड़ रुपये बस आपके बकाया निकलते हैं. वहीं कोर्ट ने नोएडा अथोरिटी से पूछा था कि आप किसके साथ हैं, कंपनी के साथ या हाई कोर्ट में जिन्होंने जनहित याचिका दाखिल की थी उनके साथ. तब नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि अभी उनका कोई अधिकारी कोर्ट रूम में नहीं है, जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा आपके अधिकारी क्या मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं.

कोर्ट ने कंपनी से पूछा कि अभी तक कितना पैसा आपका बकाया निकलता है. आप DND रोड की तारीफ तो ऐसे कर रहे हैं जैसे आपने चांद तक की सड़क बना दी हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएनडी, सुप्रीम कोर्ट, डीएनडी टोल, DND, Supreme Court, DND Toll