विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2018

जज और उनके रिश्तेदारों के घर पड़ा छापा, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

तेलंगाना के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वैद्य वारा प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर मामला दर्ज किया.

जज और उनके रिश्तेदारों के घर पड़ा छापा, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:  तेलंगाना के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर मामला दर्ज किया.ब्यूरो ने बुधवार को उनके परिसरों पर छापेमारी में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया.एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर तलाशी ली गई. इससे पहले ब्यूरो ने मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय के निर्देश पर रंगारेड्डी जिला अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वैद्य वारा प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया.    एसीबी अधिकारियों ने कहा कि न्यायाधीश, उनके रिश्तेदारों तथा सहयोगियों के घरों पर तलाशी में संपत्ति तथा अन्य से संबंधित कई दस्तावेजों का पता चला. इन संपत्तियों का बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपये है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए हैदराबाद उच्च न्यायालय को न्यायाधीश के खिलाफ शिकायत मिली थी और प्राथमिक सत्यापन के कारण एसीबी को उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया था.

वीडियो- आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला के भतीजे दिनाकरन पर FIR दर्ज 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com