विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

दिल्ली पुलिस की बस ने मुझे कुचलने की कोशिश की : 'आप' नेता दिलीप पाण्डेय

दिल्ली पुलिस की बस ने मुझे कुचलने की कोशिश की : 'आप' नेता दिलीप पाण्डेय
दिलीप पाण्डेय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की एक बस ने राजिंदर नगर थाने के सामने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक है।

पाण्डेय ने आरोप लगाया कि यह घटना रात करीब 10.30 बजे की है जब वह आनंद पर्वत में आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई पर मीडिया से बात कर रहे थे।

पाण्डेय ने कहा, चूंकि हिरासत में लिए गए सदस्यों में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं, मैं पुलिस थाने गया ताकि उन्हें रिहा करवाया जा सके। करीब 10.30 बजे जब मैं राजिंदर नगर थाने के बाहर मीडिया से बात कर रहा था, दिल्ली पुलिस की एक बस ने मुझे कुचलने का प्रयास किया, लेकिन एक कार्यकर्ता ने मुझे दूसरी तरफ धक्का दे दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप पाण्डेय, आम आदमी पार्टी, आप नेता, दिलीप पाण्डेय पर हमला, AAp, Attack On Dilip Pandey, Dilip Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com