 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नादाबेत बीओपी (गुजरात): 
                                        सूरत और मुंबई के हीरा व्यापारियों ने तेज गर्मी में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को 10,000 धूप के चश्मे, आरओ वाटर प्यूरीफायर, ईसीजी मशीनें और अन्य वस्तुएं भेंट की हैं।
बीएसएफ को ये वस्तुएं नादाबेत बीओपी में आयोजित एक विशेष समारोह में भेंट की गईं। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
हीरा कारोबार से जुड़े गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी के अनुरोध पर हीरा व्यापारियों ने यह पहल की। इस पहल की सराहना करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देशभर के हीरा व्यापारियों को राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों के कल्याण के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाथ मिलाना चाहिए।
सीमा सुरक्षा बल को 'रक्षा की प्रथम दीवार' करार देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार उनके चौतरफा कल्याण के लिए भरसक प्रयास करेगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                बीएसएफ को ये वस्तुएं नादाबेत बीओपी में आयोजित एक विशेष समारोह में भेंट की गईं। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
हीरा कारोबार से जुड़े गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी के अनुरोध पर हीरा व्यापारियों ने यह पहल की। इस पहल की सराहना करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देशभर के हीरा व्यापारियों को राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों के कल्याण के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाथ मिलाना चाहिए।
सीमा सुरक्षा बल को 'रक्षा की प्रथम दीवार' करार देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार उनके चौतरफा कल्याण के लिए भरसक प्रयास करेगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सूरत, मुंबई, हीरा व्यापारी, भारत-पाकिस्तान सीमा, बीएसएफ, आरओ वाटर प्यूरीफायर, ईसीजी, धूप के चश्मे, Diamond Merchants, Water Purifiers, ECG Machines, BSF Jawans
                            
                        