विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक से प्रभावित थे ढाका के आतंकी, नाईक ने इस पर दिया दो टूक जवाब

इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक से प्रभावित थे ढाका के आतंकी, नाईक ने इस पर दिया दो टूक जवाब
ज़ाकिर नाईक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुंबई में रहने वाले इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे दो आतंकी ज़ाकिर नाईक से प्रभावित थे। हालांकि अभी तक उनकी कोई भूमिका साफ नहीं है। वहीं नाईक ने कहा कि दुनिया भर में उनके हज़ारों समर्थक और फॉलोअर्स हैं और वह यह जानकर हैरान हैं कि हमलावर उनसे प्रभावित थे। हालांकि नाईक ने कहा कि वह आतंकियों के तरीके का समर्थन नहीं करते। ज़ाकिर नाईक मुंबई में 12 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे।

इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़ाकिर नाईक ने यह कहा :
मेरे फेसबुक पर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। दो करोड़ से ज्यादा लोग पीस टीवी के जरिए उर्दू, बंगाली और चीनी भाषा में मुझे सुनते हैं। मेरे फ़ेसबुक फ़ॉलोअर्स की एक बड़ी संख्या बांग्लादेश से है। करीब 90% बांग्लादेशी मुझे पहचानते हैं जिसमें नेता, आम आदमी और छात्र शामिल हैं। इसमें से आधे मेरे फैन हैं। हमलावर मुझे जानते हैं ये जानकर क्या मुझे हैरानी होनी चाहिए थी? ...नहीं।

कौन हैं ज़ाकिर नाईक... जानें

मुंबई निवासी हैं
पेशे से डॉक्टर हैं
धर्म गुरु के तौर पर मशहूर हैं
लादेन को नहीं मानते आतंकी हैं
मुसलमानों को आतंकी बनने की नसीहत देते हैं
पीस टीवी के जरिए बांग्लादेश में लोकप्रिय हैं
ब्रिटेन, मलेशिया, कनाडा में एंट्री बैन है इनकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाकिर नाईक, Zakir Naik, ज़ाकिर नाईक, ढाका आतंकी हमला, Dhaka Attack, Controversial Indian Cleric Zakir Naik, इस्लामिक धर्मगुरु ज़ाकिर नाईक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com