
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीयों को निकालने के लिए भेजे गए दो सी 17 एयरक्राफ्ट
सीजफायर से हालात में सुधार, भारतीय रोजगार को लेकर दुविधा में
सूडान में कुल 600 भारतीय, 300 ने कराया वापसी के लिए पंजीकरण
नस्ली हिंसा में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति
बताया जाता है कि 600 में से 300 भारतीयों ने वापस लौटने के लिए अपना पंजीकरण कराया था। सूत्रों के मुताबिक इन 300 में से भी बहुत से लौटने के बारे में दुबारा सोच रहे हैं। राजधानी में 450 भारतीय हैं जबकि 150 देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही भारतीयों को आगाह कर चुका है कि यहां रहना खतरे से खाली नहीं। वहां जारी नस्ली हिंसा में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है।
हालात बिगड़ने पर वतन वापसी में होगी परेशानी
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह खुद बचाव दल की अगुवाई कर रहे हैं। दल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों से लौट आने की अपील कर रहीं है। उनका कहना है कि अगर हालत बदतर हुए तो फिर भारतीयों को निकालना संभव नहीं होगा।
एक हवाईजहाज ने 143 लोगों को लेकर उड़ान भरी
इस बीच विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहला सी 17 एयरक्राफ्ट 143 भारतीयों को लेकर उड़ान भर चुका है। इसमें 10 महिलाएं और तीन नवजात हैं। यह पहले एंटेबे में रिफ्यूलिंग के लिए उतरेगा, फिर तिरुअनंतपुरम होते हुए 15 जुलाई को सुबह सात बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिणी सूडान, तैयार नहीं वापसी के लिए, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, दुविधा में भारतीय, रोजगार, South Sudan, Ministry Of Foreign Affairs, Sushma Swaraj, VK Singh