
सीबीआई (CBI)और ईडी (ED) के निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने के अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. सीजेआई ( CJI) एन वी रमना ने कहा कि हम देखेंगे. एक तारीख देंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका वकील एम एल शर्मा ने दाखिल की है .
ED,CBI निदेशकों का कार्यकाल 5 साल बढ़ाने के केंद्र के अध्यादेश का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
याचिका में कहा है कि केंद्र का अध्यादेश असंवैधानिक, मनमाना और संविधान के साथ धोखाधड़ी है. सदन में बहुमत के बिना सरकार को कोई अध्यादेश जारी करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है. वहीं CBI औरED निदेशकों के कार्यकाल को बढाने के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
वहीं इस मामले पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी याचिका दाखिल की हैऔर अध्यादेशों को रद्द करने की मांग की है. इससे पहले टीएमसी (TMC)सांसद महुआ मोइत्रा ने भी याचिका दाखिल की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने की अनुमति देने वाले अध्यादेशों को चुनौती दी गई है. यह दावा करते हुए कि अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है. मोइत्रा ने यह याचिका दायर की है
'CRPF की दो कंपनियों को जल्द से जल्द त्रिपुरा भेजें': सुप्रीम कोर्ट का गृह मंत्रालय को आदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं