विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

आज जाम रहेगी दिल्‍ली, 12 से ज्‍यादा मुख्‍य रास्‍ते बंद, जानिए कहां से जाएं

आज जाम रहेगी दिल्‍ली, 12 से ज्‍यादा मुख्‍य रास्‍ते बंद, जानिए कहां से जाएं
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: भारत-अफ़्रीका शिखर सम्मेलन में  54 अफ़्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। आज (गुरुवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्‍मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में है, ऐसे में ट्रैफ़िक के लिए भी एडवाइज़री ज़ारी की गई है। कई रास्ते बंद किए गए हैं। ऐसे में दिल्ली की सड़कों जाम लगने की भी संभावना है। ट्रैफ़िक पुलिस ने बंद रास्तों की जगह वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दिया है।

हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से रास्ते बंद हैं...

बंद रास्ते

8.30 से 10.30 तक बंद
4.00 से 8.00 बजे तक बंद
  • सरदार पटेल मार्ग
  • तीनमूर्ति मार्ग
  • अकबर रोड
  • तीस जनवरी मार्ग
  • राजेश पायलट मार्ग
  • सुब्रह्मण्यिम भारती मार्ग
  • मथुरा रोड
  • भैरों रोड
  • रिंग रोड (भैरों रोड और राजघाट के बीच)
  • पावर हाउस रोड (आइजी स्टेडियम की ओर जाने वाली)
  • अरबिंदो मार्ग
  • आइजी स्टेडियम

 इन रास्तों से जाएं...
 
  • कमल अतातुर्क मार्ग
  • आइएसबीटी कश्मीरी गेट
  • शांति वन
  • राजघाट
  • करोलबाग़
  • पुष्पा रोड
  • आइपी एस्टेट
  • रिज रोड
  • मदर टेरेसा क्रेसेंट
  • अक्षरधाम
  • शांतिपथ
  • सफ़दरजंग रोड
  • धौला कुआं
  • सराय काले ख़ां
  •  बारापुला रोड
  • मोतीबाग़ चौक
  • अफ़्रीका एवेन्यू
  • लोधी रोड
  • आश्रम चौक
  • एंड्र्यूज़गंज चौक
  • रिंग रोड
  • पावर हाउस रोड
  • राजघाट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रैफिक जाम, दिल्‍ली में ट्रैफिक जाम, India Africa Summit, PM Narendra Modi, Traffic Jam, Delhi Traffic Jams
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com