किस डॉक्टर ने शिद्दत से काम किया ये जनता बताएगी : अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह इस साल पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के लिए सिर्फ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नामों की सिफारिश केंद्र से करेगी. दिल्ली सरकार ने एक ई-मेल आईडी भी जारी किया है, जिस पर जनता को डॉक्टर का नाम और उन्हें पुरस्कार क्यों मिलना चाहिए यह लिखकर भेजना होगा. दिल्ली के सीएम ने मंगवलार को कहा कि ये वक्त डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने का है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार दिल्ली सरकार पद्म अवार्ड्स के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भेजेगी. किस डॉक्टर ने शिद्दत से काम किया ये जनता बताएगी. मेल आईडी (PadmaAwards.Delhi@gmail.com) पर दिल्ली के लोग 15 अगस्त तक डॉक्टर का नाम और क्यों उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए इसके बारे में बताएं.
READ ALSO: सीएम अरविंद केजरीवाल का सहयोगी और ED का अधिकारी भी था पेगासस के निशाने पर
उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली खोज एवं स्क्रीनिंग समिति लोगों से पद्म पुरस्कारों पर मिली सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लेगी और उन्हें केंद्र सरकार को भेजेगी.
केजरीवाल ने कहा, “हम चाहते हैं कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके काम और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाए.” मुख्यमंत्री ने कहा, “कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लोगों की वायरस से जान बचाने के दौरान कोविड से संक्रमित हुए और अपनी जान गंवा दी. पूरा देश और मानवता उनका ऋणी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं