नई दिल्ली:
एक सीनियर छात्र द्वारा फेंका गया भाला 11 वर्षीय एक छात्र के सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में स्थित सर्वोदय सरकारी स्कूल के छठी कक्षा का छात्र रोशन लामा स्कूल के खेल के मैदान में अपने दोस्तों के साथ शाम करीब 4 बजे घूम रहा था।
पुलिस ने बताया कि उस वक्त 12 वीं कक्षा के कुछ छात्र भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे, जो लामा के बाएं कान के पास सिर में जा लगा। इससे वह मैदान में गिर गया और रक्त बहने लगा।
उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। वहां उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। लड़के के माता-पिता ने इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में स्थित सर्वोदय सरकारी स्कूल के छठी कक्षा का छात्र रोशन लामा स्कूल के खेल के मैदान में अपने दोस्तों के साथ शाम करीब 4 बजे घूम रहा था।
पुलिस ने बताया कि उस वक्त 12 वीं कक्षा के कुछ छात्र भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे, जो लामा के बाएं कान के पास सिर में जा लगा। इससे वह मैदान में गिर गया और रक्त बहने लगा।
उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। वहां उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। लड़के के माता-पिता ने इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छात्र को चोट, सीनियर ने फेंका भाला, आईसीयू में भर्ती छात्र, दिल्ली, Javelin Thrown By Senior, Student In ICU, Delhi