
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 24,638 नए संक्रमित मिले जबकि 249 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 9,30,179 हो गया जबकि मृतक संख्या 12,887 हो गई. पिछले 24 घंटे में 24,600 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 8,31,928 लोग ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus: डबडबाई आंखों के साथ डॉक्टर ने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा; बेबस हैं हम
राजधानी में संक्रमण दर 31.28 फीसदी हो गई है. यहां हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 19 हजार के पार हो चुका है और अब 19,624 कंटेन्मेंट जोन्स हो गए हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 85,364 हो गई है. 42,768 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय मरीजों के प्रतिशत की बात करें तो यह 9.17 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी दर 89.43 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 78,768 टेस्ट किए गए जिनमें 45,088 RTPCR टेस्ट और 33,680 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इन्हें मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,64,84,000 हो गया है.
दिल्ली के अस्पतालों में 'सांसों का आपातकाल', केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा, 10 बड़ी बातें
वहीं देश भर की बात करें तो भारत में बुधवार यानी 21 अप्रैल, 2021 को पिछले एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए. देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया. पिछले एक दिन में कोरोनावायरस से सबसे ज़्यादा 2,023 मौतें दर्ज हुईं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 नए COVID-19 केस सामने आए. दूसरी लहर का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अकेले अप्रैल में ही 34 लाख नए केस सामने आए हैं. इसका मतलब कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 21 दिनों में देश में 34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
ऐसा बुरा दौर कभी नहीं देखा, डॉक्टरों को भी हो रहा इमोशनल ब्रेक डाउन