विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 49 नए COVID-19 केस, 1 की मौत

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए 49 नए मामले आए जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 49 नए COVID-19 केस, 1 की मौत
Covid-19 Cases in Delhi Today: दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 केस दर्ज किए गए (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोराना के नए मामलों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए 49 नए मामले आए जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है.24 घंटे में कोरोना से 1 मौत दर्ज हुई, इसके साथ ही कोरोना से दिल्‍ली में हुई मौतों का आंकड़ा 25,040 हो गया. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या इस समय 585 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 176 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 11वें दिन 0.04 फीसदी रही जबकि रिकवरी दर लगातार सातवें दिन 98.21 फीसदी रही.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 55 नये मरीज मिले

24 घंटे में सामने आए 49 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,35,720 पहुंच गया है.पिछले 24 घंटे में 29 मरीज डिस्चार्ज हुए और डिस्‍चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 14,10,095 हो गया है. 24 घंटे में हुए 58,502 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,30,43,445(RTPCR टेस्ट 45,892 एंटीजन 12,610) है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 388 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

''भ्रामक '': कोविड मौतों की बड़ी पैमाने पर गिनती न होने संबंधी रिपोर्ट्स पर सरकार

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 41,383 नए कोरोना केस सामने आए और 507 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,09,394 है. टोटल रिकवरी की बात करें तो संख्या 3,04,29,339 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 97.35% है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.12% बनी हुई है. उधर, डेली पॉजिटिविटी  रेट पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे 2.41 प्रतिशत  पर बनी हुई है. वहीं टीकाकरण की बात  करें तो अब तक 41.78 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: